अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : IPS अजय पाल शर्मा ने जनसुनवाई में किया बड़ा सुधार, गूगल मीट से जोड़े सभी थाना प्रभारी



जौनपुर : जनता की शिकायतों का त्वरित और पारदर्शी समाधान करने के उद्देश्य से जौनपुर IPS अजय पाल शर्मा ने जनसुनवाई प्रक्रिया को तकनीकी रूप से उन्नत बनाने का कदम उठाया है। उन्होंने निर्देश जारी किए हैं कि जनसुनवाई के दौरान जिले के सभी थाना प्रभारियों को गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन जोड़ा जाएगा, जिससे शिकायतकर्ता की समस्याओं को गंभीरता से सुना जा सके और उनका समाधान तत्परता से हो सके। 

अजय पाल शर्मा ने इस व्यवस्था के तहत सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे शिकायतकर्ताओं के मुद्दों को गूगल मीट के जरिए सुनें और त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दें। इस पहल का मुख्य उद्देश्य जनसुनवाई प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाना है, ताकि आम जनता की शिकायतों का हल तुरंत निकल सके और उनकी समस्याओं का निदान बिना किसी देरी के किया जा सके।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertise

    HomeTrendingVideosStoriesProfile