Type Here to Get Search Results !

जौनपुर में पागल सियारों का आतंक: एक सप्ताह में आधा दर्जन लोग घायल, एक की मौत

Jaunpur News, Turkauli Bhavanigarh, Mad Jackal Attack, Rural Life, Wildlife Attack, Buffalo Attack, Congress Leader Shardul Samrat, Local News, Uttar


जौनपुर। जिले के तुरकौली भवानीगढ़ गांव में पागल सियारों का आतंक तेजी से बढ़ रहा है, जिससे ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल बन गया है। पिछले एक सप्ताह में पागल सियारों ने लगभग आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया है, जबकि कई किसानों की भैंसों को भी अपना शिकार बना चुके हैं।

जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर को, गांव के क्षमापति तिवारी की पागल सियार के काटने से मृत्यु हो गई, जिससे गांव में शोक और आक्रोश फैल गया है। इसके अलावा, रामचंद्र यादव और कौशल्या देवी को भी सियारों ने काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिनका इलाज चल रहा है। गांव के प्रधान राम सेवक ने बताया कि अब तक लगभग एक दर्जन भैंसें पागल सियारों के हमले में मारी जा चुकी हैं।


कांग्रेस नेता शार्दूल सम्राट ने घटना स्थल पर पहुंचकर डीएफओ प्रवीण खरे से संपर्क किया और वन दरोगा गुलाबचंद को बुलवाया। हालांकि, गुलाबचंद अपनी गाड़ी से बाहर नहीं आए, यह कहकर कि उनके पैर में चोट लगी है। इस लापरवाही से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।


ग्रामीणों ने मांग की है कि फॉरेस्ट विभाग जल्द ही इस समस्या का समाधान करे, नही तो हमसब उग्र प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। इस मौके पर कांग्रेस नेता शार्दूल सम्राट, अनिल पटेल, प्रधान राम सेवक यादव, ललित मौर्य, सुमन, संगीता, राजकुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now