Type Here to Get Search Results !

यूपी के जौनपुर जिले के जलालपुर क्षेत्र में बच्चे पर चाकू तानकर डकैतों ने गहनों और नगदी की लूट, क्षेत्र में दहशत का माहौल

Get the latest breaking news on Avpnews24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.


रिपोर्ट : कुंदन निषाद (जौनपुर)

जौनपुर समाचार : यूपी के जौनपुर जिले के जलालपुर क्षेत्र के कबूलपुर गांव मे मंगलवार की रात को घर मे 12 वर्षीय बच्चे के गर्दन पर चाकू लगाकर 15 हजार रुपये नगदी सहित साढ़े चार लाख रुपये के गहने लूट ले गए। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार ऊक्त गांव निवासी तनवीर पत्नी इमरान मकान के दूसरे तल पर कमरे में सोई थी। रात को 12 बजे के बाद कूलर लगे जगह से दो डकैत कमरे मे घुस गए। वहां पर तनवीर अपने बच्चों के साथ सोई थी। डकैतों के घुसते ही उसकी नींद खुल गयी। एक डकैत ने उसके 12 वर्षीय पुत्र अयान के गर्दन पर चाकू लगाकर तनवीर के पास रखी आलमारियों की चाभी मांग लिया। उसके बाद उन लोगो ने दोनो के लॉकर खोलकर आलमारियों में रखा 15 हजार नगद तथा एक सोने का हार, दो कंगन, दो कान का झाला, नाक की कील सहित लाखों रुपये का गहना उठा ले गए। जब डकैत जाने लगे तो नीचे से ऊपर आने वाली सीढी के दरवाजे के ताले को बन्द कर दिया। उसके बाद तनवीर को धमकाते हुए भाग गए। 

घटना से घबराई महिला ने लुटेरों के जाने के बाद शोर मचाई। कमरे के नीचे तल पर सो रहे देवर रेहान, नन्द आतिया परवीन, सास इसरत जहां ताला तोड़कर ऊपर आए तब लोगों को पता चला। वहां कि स्थिति देखकर लोग भौचक्के रह गये।देखते देखते वहां गांव के लोग जमा हो गए। पीड़िता का पति सऊदी अरब में रहता है। सुबह ग्राम प्रधान मुजम्मिल ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। जानकारी होने पर हल्का इंचार्ज मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में लग गए। थानाप्रभारी घनानंद त्रिपाठी ने कहा कि सूचना मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखकर विधि कार्रवाई की जाएगी।


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now