वाराणसी। मेगा कृषक प्रशिक्षण शिविर इंडोरामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरफ से आयोजन किया गया था। जिसमें लगभग ढाई सौ किसान उपस्थित थे। ग्राम माधवपुर में आयोजित किया गया। जिसमें बुवाई से लेकर कटाई तक संपूर्ण कृषि की जानकारी दी गई। इसमें ऑर्गेनिक खाद के बारे में मिट्टी परीक्षण के बारे में बीज उपचार के बारे में संतुलित मात्रा के खाद का प्रयोग रोग नाशक कीटनाशक एवं सिंचाई प्रबंधन के विषय में बताया गया। इसमें जॉइंट डायरेक्टर एग्रीकल्चर विजय शंकर सिंह, रिटायर्ड जेडीए मैनेजर सुधीर सिंह लखनऊ से आए हुए। वरिष्ठ एग्रोनॉमिस्ट देवेंद्र प्रताप सिंह और वरिष्ठ प्रबंधक पुनीत सिंह, शक्ति राज एवं समस्त किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ऊर्जा पारस, बीटा डायमंड, पारस सिल्क, ऊर्जा सूक्ष्म पोषक तत्व, डीएपी का प्रयोग पोषक तत्वों के दौरान कोबाल्ट निकाल सिलिकॉन आयरन तत्वों के बारे में बताया गया। मिट्टी के जांच से लेकर बीज उपचार एवं कंपनी के विषय में भी बताया गया। इन किसानों को डेमो के माध्यम से एसबीएल किसानों के माध्यम से एसबीएल रिटेलर माध्यम से इनको जानकारी लगातार दी जाती है। माधवपुर ग्राम सभा कंपनी के द्वारा एसबीएल रिटेलर के माध्यम से गोद लिया गया है। जिसमें इस तरह की जानकारी मेघा किसान प्रशिक्षण शिविर लगाकर एवं फसल गोष्टी का आयोजन करके जानकारी दी गई।