Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: मंगेश के परिवार को न्याय दिलाने के लिए सड़क से संसद तक लड़ी जायेगी लड़ाई: नदीम जावेद

Jaunpur News: मंगेश के परिवार को न्याय दिलाने के लिए सड़क से संसद तक लड़ी जायेगी लड़ाई: नदीम जावेद

● मंगेश के परिवार को न्याय दिलाने के लिए सड़क से संसद तक लड़ी जायेगी लड़ाई !

जौनपुर। पुलिस एनकाउंटर में मारे गये मंगेश यादव के घर अगरौरा गांव पहुंचकर पूर्व नगर विधायक नदीम जावेद ने उसके परिवार वालों ढ़ढस बधाया। उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोकतंत्र संस्थाओं से चलता है लेकिन संस्थाए सरकार के इशारे पर कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि मंगेश अपने घर का एकलौता चिराग था वह अपने मां बाप का सहारा बन सकता था यदि उसके ऊपर कोई आरोप था तो पुलिस उसे गिरफ्तार करके जेल भेजती न्यायालय फैसला करता लेकिन पुलिस ऐसा न करके उसके घर से पकड़कर सड़क पर ले जाकर गोली मार दी है यह आराजकता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष, राहुल गांधी प्रियंका गांधी समेत पूरी कांग्रेस पार्टी इस घटना से दुखी है। हम इस परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी सिददत के साथ जमीन पर लड़ने का काम करेगें। सड़क से सदन तक लोकतात्रित तरीके लड़ा जायेगा। 


हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +