Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर दौड़ाया , तो ओवरब्रिज पर चढ़ गया संदिग्ध युवक, 9 घंटे बाद कूदकर दी जान

Jaunpur news

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले  के लाइन बाजार थाना क्षेत्र मे शिवापार बाईपास के पास एक युवक को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर दौड़ा लिया। युवक भागते हुए वाराणसी- लखनऊ हाईवे के नेवादा गांव के पास बने ओवरब्रिज पर चढ़ गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर उसे समझाने और नीचे उतारने की लाख कोशिश की,  लेकिन युवक ने ब्रिज से कूदकर अपनी जान दे दी। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज भोर में करीब 03 बजे दो लोग संदिग्ध रूप से घूमते दिखाई पड़े ग्रामीण दोनों को बच्चा चोर समझकर दौड़ा लिया। जिसमे एक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया दूसरा सड़क को पार करने के लिए बने ओवरब्रिज पर चढ़ गया, वह 9 घंटे से ऊपर बैठा हुआ था। पुलिस, फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर उसे उतारने का लाख प्रयास किया लेकिन वह युवक उतरने को तैयार नही हुआ और बार- बार कूदने की धमकी देता रहा। आखिर कार अंत मे उसने कूद कर जान दे दी। पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कहा जा रहा है कि पुलिस और आम जनता के मारने- पीटने के डर से संदिग्ध चोर ब्रिज से नीचे उतरने को राजी नही हुआ। इस मामले में थाना प्रभारी किशोर कुमार चौबे ने ओवरब्रिज पर चढ़े युवक को मानसिक रोगी बताया है।


हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +