Jaunpur News : यूपी के जौनपुर जिले के लाल पावरलिफ्टर बाबा धीरज बजरंग ने दुबई में आयोजित रॉ एशिया पावरलिफ्टिंग बेंच प्रेस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। 120 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए, उन्होंने कुल 635 किलोग्राम वजन उठाया, जिसमें स्क्वाड में 240 किलोग्राम, बेंच प्रेस में 155 किलोग्राम, और डेडलिफ्ट में 240 किलोग्राम शामिल थे। इसके अलावा, जौनपुर के लाल ने बेंच प्रेस प्रतियोगिता में भी रजत पदक हासिल कर अपने जिले का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। इनकी उपलब्धि पर परिजनों सहित पूरे जिले में खुशी की लहर है।
बताते चले कि उक्त जिले के जलालपुर क्षेत्र के बीबनमऊ गांव के निवासी बाबा धीरज बजरंग ने अपनी इस बड़ी सफलता का श्रेय अपने गुरु सुनील कुमार प्रजापति, महासचिव बनारस पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन, और अपने माता-पिता व चाचा संजीव कनौजिया, पूर्व प्रधान, को दिया है। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से पवन गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य श्रवण गुप्ता, प्रधान राजेश मिश्रा, पूर्व प्रधान रतन कुमार गुप्ता, एजाज अहमद, छत्रपाल सिंह, बबलू मिश्रा, राम भजन गुप्ता, राजेश सिंह, चिंटू सरोज, डॉक्टर अजय कुमार चौधरी, लालजी सोनकर, जेपी यादव सहित सभी खेल प्रेमी शामिल हैं।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now