Jaunpur News : जौनपुर में शुक्रवार को जनपद के अग्रणी दवा व्यवसाई संगठन केमिस्ट एंड फार्मेसी वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल संगठन के महामंत्री राजेन्द्र निगम के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक चंद्रेश दिवेदी से मिलकर जनपद में बिना लाइसेंस के चल रही दवा के दुकानों के खिलाफ़ प्रभावी और शीघ्र कार्रवाई की मांग की। इस संदर्भ में सौंप हुए ज्ञापन में विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही का स्वागत किया गया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि थोक दवा लाइसेंस पर फुटकर दवा बेचने वालों पर भी विभागीय कार्रवाई की जाए। संगठन के महामंत्री राजेन्द्र निगम ने जनपद के थोक दवा व्यवसाइयों से अपील की है कि बिना लाइसेंस वालों को दवा न बेचे । प्रतिनिधि मंडल में संगठन के संयोजक दिलीप जायसवाल.,संतोष मौर्या, ओमप्रकाश मौर्या, दिनेश, धर्मेन्द्र गुप्ता समेत संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।