महराजगंज (जौनपुर)। क्षेत्र के सराय दुर्गादास में मिली मुखबिर की सूचना पर बिना लाइसेंस के अवैध मेडिकल स्टोर का संचालन कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर जौनपुर चन्द्रेश द्विवेदी, इंस्पेक्टर वाराणसी विवेक कुमार व गाजीपुर इंस्पेक्टर बृजेश कुमार की तीन सदस्यीय टीम ने महराजगंज पुलिस टीम के साथ पहुँचकर मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया। ऐसे में आसपास के मेडिकल स्टोर संचालको में हड़कंप मच गया। टीम ने मंगलवार को सराय दुर्गादास स्थित संचालक प्रेम शंकर मौर्या के नव जीवन मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। जांच में मेडिकल स्टोर के अवैध रूप से बिना लाइसेंस के संचालित होने की बात सामने आई। टीम ने लगभग दो लाख रुपए दवाइयां सीज कीं और चार अलग-अलग दवाइयों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेज कर उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Jaunpur News: बिना लाइसेंस के संचालित मेडिकल स्टोर को किया सीज
अगस्त 07, 2024