Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: मेधावी बच्चों को साइकिल देकर किया गया सम्मानित, साथ शिक्षक भी हुए सम्मानित


सुजानगंज (जौनपुर)। चैनपुर नगौली सुजानगंज स्थित ज्ञान स्थली इंटर कॉलेज में आयोजित एक भव्य समारोह में विद्यालय के होनहार छात्रों और मेहनती शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलाशंकर मिश्रा ने की और मुख्य अतिथि के रूप में सीमा द्विवेदी राज्यसभा सांसद पूर्व आयुक्त मौजूद रहीं। 

इस अवसर पर हाईस्कूल के जिला टॉपर शुभम पटेल और अभिनव शर्मा, कक्षा 6 से पुष्कर उपाध्याय, कक्षा 7 से आयुषी दुबे, और कक्षा 8 से सुप्रिया उपाध्याय और आराध्या तिवारी को साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त, प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। एलकेजी के प्रियांशु निषाद, यूकेजी की स्मृति पटेल, कक्षा 1 की मानवी यादव, कक्षा 2 के राजवी सरोज, कक्षा 3 के संकल्प यादव, कक्षा 4 की दिव्यांशी चौरसिया, और कक्षा 5 की मंतसा खान को 1100 रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया।शेष हर कक्षा में टॉप 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को उनके क्लास की पुस्तकें और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इसके अलावा, विद्यालय के बेहतरीन रिजल्ट में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 9 शिक्षकों – मोशीम हसन, सुरेश पटेल, कुलदीप चौरसिया, रोहित गोंड, पावन तिवारी, अनुपमा सिंह, और भावना पाठक – को 21, 21 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संस्थापक संतोष द्विवेदी ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य भावना पाठक ने सभी छात्रों, शिक्षकों और अतिथियों का आभार प्रकट किया।

हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +