Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, AK-47 राइफल बरामद

पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बदमाश

जौनपुर न्यूज़ । यूपी के जौनपुर में पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। पुलिस ने उसके पास से एक AK-47 राइफल और 9 एमएम की पिस्टल बरामद की है। इस बदमाश पर यूपी और बिहार में कुल 24 मुकदमे दर्ज हैं।


जौनपुर एसपी अजयपाल शर्मा ने बताया कि थाना सिंगरामऊ में 5 मार्च को सुमित कुमार उर्फ मोनू चवन्नी के द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर फायरिंग कर रंगदारी मांगने की घटना कारित की गई थी, इसके बाद पुलिस द्वारा इन अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दबिस दी जा रही थी। सुमित कुमार के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित था व इसके ऊपर लगभग 24 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें कई मुकदमे हत्याओं के हैं जो जनपद गाजीपुर, बलिया, जौनपुर व बिहार राज्य में कई मुकदमे पंजीकृत है। सुमित उर्फ मोनू चवन्नी की तलाश हेतु एसटीएफ व जौनपुर पुलिस की संयुक्त टीम लगी हुई थी आज उसे जैसे ही पीली नदी बदलापुर के पास पुलिस टीम द्वारा को रोकने का प्रयास किया गया उसके द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा किए गए फायर में मोनू चवन्नी को गोली लगी, जिसे इलाज हेतु अस्पताल ले जाएगा, मोनू चवन्नी इस पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है, उसके पास एक एके-47, 9 एमएम पिस्टल व एक बोलेरो गाड़ी बरामद हुई है।
हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +