अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: जौनपुर के बदलापुर में 1 करोड़ 25 लाख की लागत से बनेगा 25 इंटर लॉकिंग सड़क


विशेष रिपोर्ट - अभिषेक यादव

बदलापुर (जौनपुर)। नगर पंचायत बदलापुर में मंगलवार को विकास कार्य के लिए शासन से 1 करोड़ 25 लाख रुपए की स्वीकृति हुआ है। इसमें नगर में 25 इंटर लॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य होगा। यह निर्माण कार्य हो जाने से नगरवासियों को आने जाने में सुविधा हो जायेगी।

नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह ने बताया कि हमारे प्रस्ताव पर शासन द्वारा नगर पंचायत में 25 नए इंटर लॉकिंग निर्माण कार्य का सौगात मिला है। जो विभिन्न वार्डों में नए सड़क का निर्माण कार्य कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही भूमि पूजन कार्य कराकर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। और उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नगर विकास मंत्री एके शर्मा तथा विधायक रमेश चंद मिश्र जी के प्रति आभार प्रकट की है। नगर पंचायत में वार्ड नं 2 हंकारपुर में लालजी शर्मा के मकान से अवधेश सिंह के मकान, हंकारपुर तिराहे से दिनेश शर्मा के मकान, हंकारपुर में प्रेमचंद गुप्ता के मकान से बबलू शर्मा के मकान, हंकारपुर में गंगा शर्मा के मकान से शुभम सिंह के मकान वार्ड नं 9 सरोखनपुर तृतीय में अखिलेश चन्द्र के मकान से अमित शुक्ला के घर तक सरोखनपुर तृतीय में रामराज के दुकान से राय साहब के मकान सरोखनपुर तृतीय में सीताराम के मकान से हरिचंद के मकान सरोखनपुर तृतीय में श्री संतोष सिंह के मकान से  राधेश्याम के मकान तक आदि विभिन्न वार्डों में इंटर लॉकिंग निर्माण कार्य का धन की स्वीकृति हुआ है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertise

    HomeTrendingVideosStoriesProfile