जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी जौनपुर रविंन्द्र कुमार मादड़ के आदेश के क्रम में शासकीय ग्राम सभा की भूमियों पर किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने के विशेष अभियान के क्रम में बदलापुर के उप-जिलाधिकारी संतबीर सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में बदलापुर के तहसीलदार राकेश कुमार के नेतृत्व में तहसील के लेखपालगण शैलेन्द्र मिश्रा एंव सतेन्द्र शुक्ला के साथ तहसील क्षेत्र अंतर्गत कुशहाँ (घनश्यामपुर), गांव परगना करियात मेढ़ा, के चकरोड संख्या 226 रकबा 0.251 हे0 पर गांव के ही त्रिवेणी मिश्र पुत्र जोखन मिश्र और 234 एवं 246 रकबा क्रमशः 0.012हे0 एवं 0.045 हे. पर अरविंद पुत्र त्रिलोकी द्वारा खेती के रूप में लगभग 40 वर्षों से कब्जा किया गया था चिन्हित कर। उक्त तीनों चकरोड को जेसीबी से कब्जा मुक्त कराया गया। जिस पर कार्यवाही करने के दौरान तहसीलदार राजस्व टीम सुरक्षा कर्मी सहित मौके पर मौजूद रहे। बताया गया कि चकरोडो का निर्माण कार्य जारी है जो कल दिनांक 11 जून 24 तक पूर्ण हो जायेगा। उक्त कार्यवाही से जहां सरकारी जमीन को मुक्त करवाया गया वहीं तहसील प्रशासन के चले बुलडोजर से क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है।
Jaunpur News : बदलापुर में बुलडोजर की कार्यवाही से चकरोड की जमीन हुई खाली
Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
मंगलवार, जून 11, 2024
Google News
बदलापुर (जौनपुर)। क्षेत्र के कुशहा गांव में प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलवाकर चालीस वर्षों से सरकारी चकरोड पर कब्जा करने वाले से जमीन को मुक्त करवाया गया।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now