Type Here to Get Search Results !

JaunpurNews: सहायक अध्यापक का दिल का दौरा पड़ने से निधन, शिक्षा जगत में शोक की लहर

Get the latest breaking news on Avpnews24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
मृतक अध्यापक संजय कुमार

जौनपुर न्यूज़। विगत दिनों संजय कुमार पुत्र स्वर्गीय देवदत्त उपाध्याय सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय पठखौली पूरेआजम ब्लॉक शाहगंज जनपद जौनपुर मूल निवासी सुरिस, शाहगंज जनपद जौनपुर का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। स्वर्गीय संजय कुमार की असामयिक मृत्यु से पूरे क्षेत्र सहित शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। इनके तीन बेटे शिवम् कुमार उपाध्याय, सत्यम कुमार उपाध्याय, सुंदरम उपाध्याय का अब कोई सहारा नहीं रहा। 

बताते चले कि स्वर्गीय संजय कुमार टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) के सक्रिय सदस्य थे। उनके आकस्मिक निधन की खबर से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। इस दुखद घड़ी में, जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव के नेतृत्व में जनपद जौनपुर की TSCT कोर कमेटी के सभी सदस्यों ने उनके परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएँ प्रकट कीं और सांत्वना दी। इसके अतिरिक्त, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अखिलेश चन्द्र मिश्र, जिला सहसंयोजक राधेश्याम गौतम, बृजेश कुमार गुप्ता, अनिल कुमार गौतम, अनिल मौर्य और विनय कुमार सहित अन्य शिक्षक भी स्वर्गीय संजय कुमार के निवास स्थान पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। सभी ने इस कठिन समय में परिवार को ढांढस बंधाया और संजय कुमार की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now