महराजगंज (जौनपुर): क्षेत्र के गद्दोपुर बाजार में शराबियों और चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि स्थानीय निवासी और दुकानदार त्रस्त हो चुके हैं। आये दिन चोरी की घटनाओं से बाजार का माहौल असुरक्षित हो गया है।
दुकानदारों का कहना है कि रात होते ही बाजार में शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। ये शराबी न केवल स्थानीय निवासियों को परेशान करते हैं, बल्कि दुकानों और घरों में चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देते हैं। बाजार के कई प्रमुख दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने अपनी दुकानों में ताले और सुरक्षा के अन्य उपाय किए हैं, लेकिन चोरी की घटनाओं पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।
गद्दोपुर बाजार के एक प्रमुख व्यापारी ने बताया की पुलिस को कई बार सूचित किया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। वे प्रशासन से भी मांग कर रहे हैं कि बाजार में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए।
JaunpurNews: गद्दोपुर बाजार में शराबियों और चोरो का आतंक: आये दिन होती है चोरियाँ
Avp News24 is one of the leading Hindi News Portal of Uttar Pradesh. Avp News24 brings you latest news in Hindi.
Saturday, June 22, 2024

