अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर एसपी की सख्ती: तीन चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, कईयों का कार्य क्षेत्र बदला, पूरे महकमे में हड़कंप


जौनपुर । जिले के एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने जनपद के तीन चौकी प्रभारियों को कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है तथा कइयों का कार्य क्षेत्र बदल दिया है। एसपी की इस बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। 

बताते चले कि एसपी के इस कार्रवाई के जद मे, जफराबाद चौकी प्रभारी अरविन्द यादव, गौराबादशाहपुर चौकी प्रभारी राजेश राम व खुटहन दरोगा के सर्वजीत यादव आए है। इसी क्रम मे सिविल लाइन चौकी प्रभारी रही मिथिलेश कुमारी को मडियाहूं थाना, चुनाव सेल से राजेश्वर पाडेय को खुटहन, लाईनबाजार से राजेन्द्र नाथ को प्रभारी चौकी धनियामऊ, पुलिस लाईन से ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी को जफराबाद पुलिस चौकी का प्रभारी, सरायमोहद्दीनपुर चौकी प्रभारी रामसुन्दर मौर्य को खुटहन थाना, सुरेश सिह, उपनिरीक्षक जिला जेल चौकी प्रभारी को सिविल लाईन चौकी का दायित्व सौपा है। एसपी के कड़े तेवर से आज दिनभर दरोगाओं में चर्चा का विषय बना रहा।


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile