Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : जनविरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है - सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा


सुजानगंज/ जौनपुर।
क्षेत्र में सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा के नुक्कड़ सभा में क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है, शनिवार को मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा के सुजानगंज क्षेत्र में सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा का नुक्कड जन सभा हुआ जिसमें राम मनोहर लोहिया इण्टर कालेज खेमपुर के परिसर में इंडिया गठबंधन सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा के पक्ष में जन चौपाल में वक्ताओं ने जन विरोधी इस सरकार को 2024 में जड़ से उखाड़ फेंकने को बताया कि यह सरकार किसान,छात्र, नौजवान,विरोधी है, महंगाई चरम पर है, यह जुमले और पूंजीपतियों की सरकार है, इस सरकार में सिर्फ तानाशाही के अलावा कुछ नहीं है।


इस बार आम जनता ने मन बना लिया है, इस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंक देना है, प्रमुख वक्ताओं में सपा विधायक पंकज पटेल, शैलेंद्र यादव ललई पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव, राजनारायन बिन्द, पूर्व मंत्री, राजबहादुर यादव पूर्व चेयरमैन, जयराम मौर्य, सुशील श्रीवास्तव, राजेश पटेल, नन्हकू यादव नेता, विजय बर्फी जि० पं सदस्य, राजेश विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव, डा० मनोज यादव, राममूर्ति सरोज, राहुल यादव, केशजीत यादव, जयप्रकाश यादव, सहित लोगों अपने विचार रखे, सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा ने अपने संबोधन में बताया कि इण्डिया गठबंधन सपा की सरकार बनने पर बेरोजगारो को रोजगार दिया जाएगा 30 लाख बंद पड़ी भर्ती के पदों को भरकर नौजवानों को नौकरी दी जायेगी, यह सरकार संविधान और आरक्षण को बदलने की बात कर रही, यहां की जनता अपना आशीर्वाद दिया तो सभी आधे अधूरे कार्य पूरे होंगे,और सड़क, मेडिकल कॉलेज सहित ओवरब्रिज,बनेंगे तभी जाम की समस्या दूर हो पाएगी, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्यारेलाल निषाद ने किया संचालन शिव प्रकाश विश्वकर्मा ने किया, जन चौपाल में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +