Type Here to Get Search Results !

जौनपुर न्यूज : बीती मध्य रात्रि अराजक तत्वो ने जला डाली गुमटी हजारो का सामान जलकर हो गया राख


अभिषेक यादव (जौनपुर) 

महराजगंज थाना क्षेत्र के ठेंगहा मंगलानगर बाजार में बीती रात अराजकतत्वो ने एक मिस्त्री की गुमटी में आग लगा दी जिसमें रखा हजारो का सामान जलकर राख हो गया। सुबह मौके पर पहुची 112नं की पुलिस ने जांच पड़ताल कर थाने को भी अवगत कराया।

मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ जिले के वार्डर से सटा गांव पूराधनी  निवासी दलित चैतूराम व उनका पुत्र विनोद गौतम बर्षो से चार किमी की दूरी पर महराजगंज थाना क्षेत्र के मंगलानगर ठेंगहा बाजार में एक गुमटी में छोटी सी दुकान चलाकर मोटर सायकिल और सायकिल पंचर बनाकर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करते थे। प्रतिदिन की तरह  दोनो पिता पुत्र शुक्रवार शाम गुमटी  बंद कर अपने घर पूराधनी चले गये। शनिवार सुबह भोर में दुकानदार चैतूराम को फोन से किसी ने गुमटी जल जाने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पिता पुत्र दोनो आननफानन में दुकान पर पहुच गये। गुमटी समेत सारा सामान जला देख चैतूराम ने तुरन्त 112 नंबर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल की। चैतूराम के पुत्र विनोद कुमार गौतम ने बताया कि गुमटी में रखे हजारो रूपये के वाईक के कई ट्यूब टायर सीटकबर और साईकिल के कई टायर ट्यूब अन्य सामान जलकर राख हो गया है।

हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +