जौनपुर न्यूज़ । यूपी के जनपद जौनपुर के होनहार छात्र पीयूष कुमार ने गेट 2024 प्रवेश परीक्षा में ऑल इण्डिया में पहली रैंक हासिल कर अपने परिवार और क्षेत्र सहित पूरे जनपद को भी गर्वित बना दिया है।
आपको बताते चले कि शनिवार को परिणाम आने के बाद पीयूष कुमार के परिवार समेत नात रिश्तेदारो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। पीयूष कुमार नगर के सिपाह मोहल्ले के निवासी दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता व एक अखबार के सम्पादक अरूण यादव के लाडले बेटे है। पीयूष ने गेट 2024 प्रवेश परीक्षा परिणाम में 91.07 नम्बर हासिल करते हुए ऑल इण्डिया में पहला स्थान प्राप्त किया है। पीयूष पहली कक्षा से पढ़ने लिखने में अव्वल रहा है। पीयूष के घर परिवार में खुशियों का उत्साह फैला है। परिवार वालो ने एक दूसरे को मिठाईयाँ बाँटते हुए इस बड़ी खुशी का स्वागत किया। पीयूष ने कहा कि हर एक स्टूडेंट अपने मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ी सी कड़ी मेहनत करना चाहिए, उन्हें कभी हताश होने की ज़रूरत नहीं है। उन्हें मेहनत करनी है और अपने अंदर के हुनर को पहचानना है। वही पीयूष ने अपने पूरे सफलता का सारा श्रेय अपने माता पिता और गुरूजन को दिया।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर