Type Here to Get Search Results !

जौनपुर न्यूज : आशा बहुओं का तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन रहा जारी


सतहरिया (जौनपुर) । प्रदेश संगठन आशा बहुओं कल्याण समिति के आह्वान  पर  मुंगराबादशाहपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को चल रहे धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन भी जारी रहा| धरना प्रदर्शन कर रही आशा व आशा संगिनी के कार्यकत्रियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। 

इस दौरान आशा संघ अध्यक्ष कल्पना मौर्य ने कहा कि हम लोग चौबीस घण्टे स्वास्थ्य सेवा देने के लिए तत्पर रहती है फिर भी हम लोगों को न स्थाई कर्मचारी के श्रेणी में रखा गया है और न तो हम लोगों को सम्मान जनक मानदेय मिलता है। शासन प्रशासन के खिलाफ नारे लगाकर भड़ास निकाली। 

प्रमुख मांगों में आशा व संगिनी को एक निश्चित मानदेय दिया जाय,आशा व आशा संगिनी के प्रति शोषण बन्द किया जाय, प्रशव में सुविधा शुल्क पर रोक लगायी जाए,स्वास्थ्य विभाग के अलावा दूसरे विभाग में आशा व आशा संगिनी की डयूटी न लगायी जाए आदि है। प्रदर्शन  में मुख्य रूप से दुर्गावती पटेल,कल्पना मौर्या, सीमा पटेल, चन्द्र मौर्या, सरिता, ज़या, मीना, कृष्ण देवी, मन्जू, सुशीला, अनीता, गीता गुप्ता आदि रही।
हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +