जौनपुर न्यूज़। यूपी के जनपद जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने बीतीरात्रि आधा दर्जन से अधिक थानेदारों का तबादला करते हुए उनके कार्य क्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया है। जिसके बाद एसपी ने सभी थानेदारों को तत्काल नए कार्यस्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए आदेश दिया है।
आपको बताते चले कि स्थानांतरण के इस क्रम में थाना सुजानगंज से रोहित मिश्रा को थानाध्यक्ष बदलापुर, वाचक पुलिस अधीक्षक महेश पाल को थानाध्यक्ष सुजानगंज, प्रभारी निरीक्षक बदलापुर अवशेष नाथ को प्राभरी निरीक्षक मछलीशहर, घनानंद त्रिपाठी को शिकायत प्रकोष्ठ से वाचक पुलिस अधीक्षक, चन्दन राय को गौराबादशाहपुर से चन्दवक, बृजेश कुमार गुप्ता को आईजीआरएस सेल से थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर, महेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष चंदवक से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, यजेंद्र कुमार सिंह को मछलीशहर से प्रभारी आईजीआरएस सेल में नयी तैनाती दी गई है। सभी थानेदारों को नये स्थान पर तत्काल कार्यभार संभालने के लिए नियुक्ति दी गई है।