जौनपुर न्यूज़ /AVP NEWS 24 : यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत खुटहन क्षेत्र में ब्लॉक प्रमुख के पद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दो पक्षो के बीच हुए विवाद के मामले में MP MLA कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए मंगलवार को दोनों पक्षों को बरी कर दिया है।
फ़ोटो - पूर्व सांसद धनन्जय सिंह
आपको बताते चले कि खुटहन ब्लाक प्रमुख चुनाव में एक तरफ जहां पूर्व सांसद धन्नजय सिंह, एम एल सी बृजेश सिंह, प्रिन्सू व पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई और टी डी कालेज के पूर्व अध्यक्ष नवीन सिंह समेत कुल 28 लोग थे।
तो वही दूसरी तरफ पूर्व सांसद हरिवंश सिंह, वर्तमान विधायक रमेश सिंह थे, ब्लाक प्रमुख चुनाव में अविश्वास मत को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। दोनों पक्षों द्वारा मारपीट और उपद्रव का मामला कोर्ट में चल रहा था। बता दे कि मंगलवार को अपर सत्र न्यायाधीश (चतुर्थ) MP MLA कोर्ट शरद कुमार त्रिपाठी की अदालत ने दोनों पक्षों को इस पूरे मामले में बरी कर दिया है।