Type Here to Get Search Results !

जौनपुर न्यूज : सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन


जौनपुर । स्थानीय क्षेत्र के बदलापुर के ग्राम पंचायत बहुर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा संपन्न हुई। कथा के समापन पर हवन यज्ञ और आयोजन किया गया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले हवन ,यज्ञ में आहुति डालकर पुण्य कमाया।सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में चार वेद, पुराण, गीता एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की व्याख्या कथा व्यास दासानुदास चंदन कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से उपस्थित भक्तों ने श्रवण किया। विगत सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर-समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। लोगों ने हर दिन इस संगीतमय भागवत कथा का आनंद उठाया। इस सात दिवसीय भागवत कथा में आसपास गांव के अलावा दूर दराज से काफी संख्या में महिला, पुरुष भक्तों ने इस कथा का अमृत पान किया। सात दिनों तक इस कथा का पूरा वातावरण भक्ति में रहा। प्रवचन के बाद कथा आयोजक ग्राम प्रधान अवनीश सिंह ने पूरे परिवार के साथ हवन पूजन किया इस मौके पर  रहे । पूर्व प्रधान राम बहादुर सिंह शिव बहादुर सिंह ग्राम प्रधान अमित सिंह रंजन सिंह माता प्रसाद सिंह शिव शंकर मंगला प्रसाद रजनीश सिंह राजन सिंह आयुष सिंह रवि देव सिंह बाबू सिंह आदि मौजूद रहे ।
हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +