जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के नरौली तिराहे पर एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने एक लेखपाल को पांच हजार का घुस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। जमीनी विवाद के चक मार्ग की पैमाइश के एवज में लेखपाल ने एक किसान से पैसे की मांग की थी। पैसे की लेनदेन के दौरान पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे की सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के नरौली तिराहे पर किसान राजनाथ के चकमार्ग के नापने का आदेश न्यायालय के द्वारा दिया गया था। चक मार्ग की पैमाइश के लिए शाहगंज तहसील में तैनात राजस्व लेखपाल रामविलास मौर्य गुलालपुर रोड के नरौली तिराहे पर पहुंचकर गरीब किसान राजनाथ से पैसे की लेनदेन की बात करने लगे। चकमार्ग के पैमाइश के लिए लेखपाल द्वारा कई दिनों से पैसे की मांग की जा रही थी।लेकिन गरीब किसान राजनाथ के द्वारा पैसे न देने पर चकमार्ग का मापन नहीं हो पा रहा था। जिसकी शिकायत उन्होंने एंटी करप्शन वाराणसी मंडल थीम को पहले से दे रखी थी। जिसके बाद शाम 4 बजे के आसपास मां दुर्गा जी सेकंडरी विद्यालय के नरौली तिराहे पर मंगलवार को पांच हजार देने की बात तय थी। तय समय पर पैसे के लेनदेन के दौरान ही मौके पर एंटी करप्शन वाराणसी मंडल की टीम रंगे हाथ रामविलास मौर्य को गिरफ्तार कर लिया। जांच पड़ताल के बाद उसे थाना सरायख्वाजा लाया गया। जिसकी विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। एंटी करप्शन टीम में गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक मैनेजर सिंह,निरीक्षक नीरज कुमार सिंह ,निरीक्षक योगेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार राय,विशाल उपाध्याय सुमित कुमार भारती,आरक्षी अजय कुमार यादव, विनोद कुमार लोग शामिल।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now