search_avp

पसंद की खबरें प्राप्त करने के लिए यहां टाइप करें !

Jaunpur news: फर्जी मेडिकल बनाने को लेकर जिलाधिकारी से की शिकायत

जौनपुर । क्षेत्र के सुजानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत चिकित्सा अधिकारी द्वारा पैसा लेकर फर्जी मेडिकल बनाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार ओंकार निषाद निवासी बौरई ने जिलाधिकारी जौनपुर को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि तारीख 8/8/2023 को मेडिकल क्रमांक संख्या 823 में चिकित्सा अधिकारी डा सुनील पांडे द्वारा ऐक मारपीट के मामले में मेडिकल बना कर थाने पर दे दिया गया पर विपक्षी द्वारा राजनैतिक दबाव अथवा पैसे के लालच में डां सुनील पांडे ने बना कर दिए गये मेडिकल को थाने से दुबारा मंगाते हुए संशोधन किया गया कि केस (धारा) हल्का बन सके।


शिकायत करता को इस बात की शंका होने के चलते दोनों बार बने हुए मेडिकल का फोटोशूट कर लिया था जिसकी शिकायत आई जेआर ऐस संख्या 82319400042471 पर करते हुए जिलाधिकारी से भी शिकायत करते हुए मांग किया है कि ऐसे चिकित्सक के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए जो अपने कर्तव्य का निर्वहन राजनैतिक दबाव तथा पैसे के लालच में कार्य करता हो इस संदर्भ में पूछे जाने पर डा सुनील पांडेय ने बताया ये सब आरोप निराधार है जरूरी होने पर मेडिकल में बदलाव किया जाता है कोई नई बात नहीं है यहां तक कि संदेहास्पद स्थिति में गड़े मुर्दे का भी मेडिकल होता है।

सम्बंधित खबरें  👇