जौनपुर न्यूज़ : पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में, विभिन्न थानों की पुलिस ने पिता पुत्र समेत पांच वारंटियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र व उनके हमराहियों ने मधारे टोला निवासी जावेद अहमद रिजवी व उसके पुत्र तबरेज अहमद उर्फ मोनू को घर से गिरफ्तार किया।
इसको लेकर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि विचाराधीन मुकदमे में बार-बार आदेश के बाद भी हाजिर न होने पर न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन (एफटीसी महिला अपराध) जिला गोरखपुर ने दोनों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया था। केराकत कोतवाली पुलिस ने नरहन निवासी वारंटी राकेश को जबकि बरसठी थाना पुलिस ने दो वारंटियों धनापुर निवासी ओम प्रकाश व बनकट निवासी हरी लाल को गिरफ्तार कर लिया।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now