अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Bigg Boss OTT 2 : जनता के प्यार से यूटूबर एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी जीत कर रचा इतिहास

image08

AVP NEWS 24 : आपको बता दे कि गाव का एक सिम्पल परिवार से विलांग करने वाला और यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाने वाला एक ऐसा लड़का जो आज बिग बॉस OTT जैसे बड़े प्लेट फॉर्म पर अपना जलवा बिखेर दिया। बता दे कि एल्विश यादव Bigg Boss OTT 2 का ट्रॉफी अपने नाम कर लिया, वही एल्विश यादव के माता पिता उस शो पर मौजूद थे बेटे की यह जीत देख माता - पिता का खुशी का ठिकाना न रहा । बता दे कि एल्विश यादव ने Bigg Boss OTT 2 के शो में बहुत ही शानदार एव ईमानदारी के साथ खेला जिसे जनता ने एल्विश के इस खेल से खुश हुई और अपना मत जिओ सिनेमा पर ताबड़तोड़ वोट दिया और जनता ने जीत दिला दी । बता दे कि एल्विश पेशे से एक यूटूबर है जो अप्रैल 2016 को अपना यूट्यूब चैनल बनाकर अपने करियर की शुरुआत की। आज उनके यूट्यूब चैनल पर 12 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। एल्विश यादव हिंदी भाषा के कॉमेडी वीडियो बनाते है।

बता दे कि 13 जुलाई 2023 में, उन्होंने वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में बिग बॉस ओटीटी 2 हाउस में प्रवेश किया था।

इमेज02
फ़ोटो क्रेडिट - जिओ सिनेमा 



WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें 👆

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now