हुबलाल यादव (जौनपुर )
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी जौनपुर ने वीरांगना फूलन देवी जी की पुण्यतिथि जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में होटल रिवर व्यू में मनाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।
सर्वप्रथम उपस्थित सपाजनों ने वीरांगना स्व. फूलन देवी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उक्त अवसर पर गोष्ठी आयोजित कर उनके साहसी जीवन पर चर्चा की गई।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि फूलन देवी आधुनिक युग की महिलाओं के लिए आईकान हैं। फूलन देवी के ऊपर जितना जुल्म, ज्यादती, बर्बरता उस समय सामंतवादी लोगों के द्वारा हुई वह हम आप लोग सोच भी नहीं सकते, लेकिन फूलन देवी मल्लाह समाज में जन्मी बहुत ही निडर, साहसी, बहादुर, हिम्मती महिला थी। उन्होंने हार नहीं मानी और अपने ऊपर हुए बर्बरता का जुल्म, अत्याचार, बलात्कार का बदला लेने का काम किया। कई सालों तक जंगल का सफर रहा। लेकिन उन्होंने सरकार को अपनी शर्त मनवा कर सरेंडर करने का काम किया। लेकिन दुर्भाग्य से सामंतवादी लोगों का फूलन का आगे बढ़ना रास नहीं आया और 25 जुलाई 2001 को देश की सबसे बड़ी सुरक्षित जगह पार्लियामेंट से अपने आवास जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
मरणोपरांत उन्हें राजकीय सम्मान से भी वंचित कर दिया गया।
ऐसे में श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव ने जो सम्मान फूलन देवी जी को दिया था वही सम्मान पुनः प्राप्त करने के लिए अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में पीडीए एकजुटता के लिए पीडीए आंदोलन को सफल बनाना और 2027 में पीडीए सरकार बनाना आवश्यक हो गया है। गोष्ठी को पूर्व मंत्री श्रीराम यादव, पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खान, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संगीता यादव, वरिष्ठ नेता दीपचंद राम, प्रदेश सचिव राजेश यादव, वरिष्ठ नेता राजकुमार बिंद, डॉ राजीव रत्न मौर्य, श्यामबहादुर पाल, रमापति यादव, राकेश अहीर, रंजना साहनी जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ वीआईपी पार्टी, मालती निषाद, दीनानाथ सिंह, डॉ जंगबहादुर यादव, रामकेश बिंद, वीरेंद्र यादव आदि ने संबोधित किया।
उक्त अवसर पर हिसामुद्दीन शाह, हीरालाल विश्वकर्मा, अनवारूल हक गुड्डू, महावीर यादव, ऊषा जायसवाल, नेपाल यादव, डॉ शबनम नाज़, लक्ष्मीशंकर यादव, जयप्रकाश यादव प्रिंसु, ऋषि यादव, प्रवीण यादव वीरू, अजय विश्वकर्मा, सुशीला यादव, शिवांगी यादव, दिलीप प्रजापति, अशोक नायक, आनंद गुप्ता, गुड्डू सोनकर, धर्मेंद्र सोनकर, अरविंद सोनकर, प्रदीप पाल, अरविंद यादव, धीरज बिंद, रविन्द्र मौर्य, विक्रमादित्य बिंद, आलोक सिंह यादव, गुलाब यादव, विकास यादव, आरिफ एडवोकेट, राजमन यादव, रितेश कुमार बिंद, राजेश यादव, शिल्पा जायसवाल सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे। गोष्ठी का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।
