Abhishek Yadav (MaharajGanj)
Jaunpur News: जौनपुर जिले मे मां शीतला के प्रति गहरी आस्था का अनोखा संगम गुरुवार को देखने को मिला, जब केराकत तहसील क्षेत्र निवासी नितिन यादव ने सेना में भर्ती की तैयारी की शुरुआत माता रानी के दर्शन से करने का संकल्प लिया। नितन गुरुवार सुबह करीब 4 बजे केराकत से दौड़ लगाते हुए निकले और बिना कहीं रुके लगातार 30 किलोमीटर दौड़ते हुए सुबह 8 बजे मां शीतला चौकियां धाम पहुंचे। धाम पहुंचकर नितिन यादव ने माता रानी के चरणों में शीश नवाया और पूजा-अर्चना कर अपनी तैयारी की शुरुआत की। इस दौरान उनके कुछ साथी बाइक से उनके पीछे-पीछे चल रहे थे, जो उनके हौसले को लगातार बढ़ाते रहे।
नितिन यादव ने कहा कि, मैं भारतीय सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा हूं और इसकी शुरुआत मैं मां शीतला के दर्शन से करना चाहता था। मां ने मुझे ऊर्जा दी और मैंने एक पल के लिए भी रुकना जरूरी नहीं समझा। मुझे विश्वास है कि मां की कृपा से मेरी मेहनत रंग लाएगी।
चौकियां धाम पहुंचने पर एक्टर आशीष माली और मुकुल यादव ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर अरविंद यादव, सनी यादव, बृजेश यादव, विशाल यादव, आजाद, मनीष यादव, तित्तू यादव, गोलू, अभय पाल, सोनू समेत कई साथी मौजूद रहे, जिन्होंने नितिन का उत्साहवर्धन किया।