Type Here to Get Search Results !

जौनपुर न्यूज : महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती पर प्रजापति समाज ने लिया संविधान बचाने का संकल्प:-श्यामलाल पाल

हुबलाल यादव / जौनपुर : रविवार विधानसभा क्षेत्र मुंगराबादशाहपुर के सरायबीका में आर के कान्वेंट स्कूल पर अरुण प्रजापति द्वारा आयोजित महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल जी रहे। सर्वप्रथम ज़िले की सीमा पर प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का बुके एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य एवं पूर्व विधायक लालबहादुर यादव के नेतृत्व में सैकड़ों सपाजनों ने किया। 10 पक्ष समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल आरके कान्वेंट स्कूल सरायबीका में आयोजित महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में बताओ मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। 
उक्त अवसर पर सर्वप्रथम समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुख्य अतिथि श्यामलाल पाल एवं जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, क्षेत्रीय विधायक पंकज पटेल, मछलीशहर की विधायक डॉ रागिनी सोनकर, पूर्व विधायक राजनरायन बिंद, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव ने महाराजा दक्ष प्रजापति जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।


जयंती समारोह को बताओ मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी श्यामलाल पाल ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सर्वाधिक पीडीए समाज का उत्पीड़न हो रहा है, पीडीए समाज का हक अधिकार सुरक्षित नहीं रह गया है, बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के संविधान और उनके द्वारा दिए गए पीडीए समाज के आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है। पीडीए समाज का मान सम्मान और भविष्य आज खतरे में है। सामंतियों, प्रभुत्व वादियों को संरक्षण देने वाले आज पीडीए समाज को शोषण कर रहे हैं। स्कूल बंद किए जा रहे हैं ताकि  पीडीए समाज के बच्चे शिक्षा ना प्राप्त करें। सामंती जानते हैं कि जब पीडीए समाज के लोग शिक्षित होंगे तो सत्ता से अपने हक अधिकार के लिए सवाल करेंगे, ऐसे में उन्हें उनका हक अधिकार, आरक्षण, भागीदारी देनी पड़ेगी।


रविवार पीडीए समाज विशेषकर प्रजापति समाज को एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत बनाना होगा तभी जाकर संविधान आरक्षण और पीडीए समाज का मान सम्मान और गौरव वापस आएगा। उपस्थित प्रजापति समाज के लोगों ने संविधान बचाने का संकल्प लिया। जयंती समारोह को क्षेत्रीय विधायक पंकज पटेल, मछली शहर की विधायक डॉ रागिनी सोनकर, पूर्व मंत्री राज नारायण बिंद, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, हृदय नारायण प्रजापति, विजय प्रजापति, नंदलाल प्रजापति, अशोक प्रजापति, सहित अन्य गणमन लोगों ने संबोधित किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक एवं विद्यालय के प्रबंधक श्री अरुण प्रजापति ने मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल सहित सम्मानित जनप्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मान किया। जयंती समारोह में प्रदेश सचिव राजेश विश्वकर्मा हिसामुद्दीन शाह ननकू यादव, राजन यादव, श्याम बहादुर पाल उमाशंकर पाल हीरालाल विश्वकर्मा राजमुर्ती सरोज, लकी त्रिपाठी, रामलाल पाल, पूर्व प्रमुख अभिमन्यु यादव, राहुल त्रिपाठी, पंकज मिश्र,, श्याम नारायण बिंद, राजेश झल्लू राम पटेल, गुलाब यादव, राहुल त्रिपाठी सुशील श्रीवास्तव, राम अकबाल यादव, सूर्यभान यादव, प्रवीण सरोज, प्रदीप कुमार पाल, रविन्द्र मौर्य, राकेश पटेल, अजमत रिन नवाज खान सोनू फरीदी विवेक यादव अजय रंजन सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने तथा संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now