मीरगंज, जौनपुर। थाना क्षेत्र के जगतपुर मोड़ के पास बुधवार की रात एक मामूली कहासुनी ने जानलेवा रूप ले लिया। पास लेने के विवाद में बाइक सवार युवक ने गुस्से में एसयूवी के अगले शीशे पर ईंट से हमला कर दिया। इस हमले में शीशे के टूटे टुकड़े सीधे चालक के सिर में जा लगे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया।
मृतक की पहचान मोलनापुर गांव निवासी 35 वर्षीय मिथिलेश चौहान पुत्र मनीलाल चौहान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मिथिलेश प्रतापगढ़ जिले में किराए पर एसयूवी लेकर गया था और बुधवार रात लौटते समय जगतपुर मोड़ के पास बाइक सवार युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में बाइक सवार ने सड़क किनारे से एक सीमेंट की ईंट उठाकर एसयूवी के फ्रंट शीशे पर जोरदार प्रहार कर दिया। ईंट शीशा तोड़ते हुए चालक मिथिलेश के सिर में जा धंसी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मीरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

.jpg)