Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: काशी एक्सप्रेस में बम की अफवाह से मचा हड़कंप, जंघई स्टेशन पर तीन घंटे रुकी रही ट्रेन

Jaunpur News: Bomb rumor in Kashi Express caused panic, train stopped at Janghai station for three hours

Jaunpur Latest News: यूपी के जौनपुर जिले में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब गोरखपुर से कुर्ला जा रही 15018 काशी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली। यह जानकारी मिलते ही ट्रेन को जिले के जंघई रेलवे स्टेशन पर आपातकालीन रूप से रोक दिया गया। 

Jaunpur News: Bomb rumor in Kashi Express caused panic, train stopped at Janghai station for three hours

मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे कंट्रोल रूम को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर बताया गया कि स्लीपर कोच S-1 से लेकर S-4 के बीच किसी एक डिब्बे में एक बैग में बम रखा गया है। जैसे ही सूचना प्रयागराज कंट्रोल रूम तक पहुंची, तुरंत जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया। ट्रेन के दोपहर तीन बजकर दो मिनट पर जंघई स्टेशन पहुंचते ही यात्रियों को तत्काल कोचों से उतारा गया और सघन तलाशी अभियान की शुरुआत हुई।

मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर आलोक तिवारी, जीआरपी प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा, मीरगंज थाना अध्यक्ष विनोद अंचल और एसआई मुन्नी लाल के नेतृत्व में सुरक्षा बलों की टीम ने कोच-दर-कोच तलाशी ली। करीब तीन घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही, लेकिन जांच में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रयागराज और जौनपुर से बम निरोधक दस्तों को बुलाया गया, जिन्होंने दोबारा पूरी ट्रेन की बारीकी से जांच की। जांच के बाद जब कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला,  बम निरोधक दस्ते की अनुमति के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। 

स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह ने बताया कि बम की सूचना मिलते ही सभी जरूरी सुरक्षा उपाय तुरंत लागू किए गए। हालांकि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, बम की सूचना पूरी तरह झूठी थी, लेकिन इस अफवाह ने यात्रियों के साथ-साथ रेलवे प्रशासन को भी चिंतित कर दिया। 

फिलहाल रेलवे और पुलिस प्रशासन फर्जी कॉल करने वाले की तलाश में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस तरह की अफवाह किसने और क्यों फैलाई। 

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now