Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: परम्परागत ढंग से मनायें बकरीद का त्योहार: सीओ सिटी

Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
Jaunpur News: परम्परागत ढंग से मनायें बकरीद का त्योहार: सीओ सिटी

जफराबाद (जौनपुर)। स्थानीय थाना परिसर में सोमवार की देर शाम बकरीद के त्योहार को लेकर शांति समिति (पीस कमेटी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी (सीओ सिटी) देवेश सिंह ने की।

सीओ सिटी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बकरीद का पर्व आपसी सौहार्द व परम्परागत तरीके से मनाया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी नई परंपरा शुरू करने से परहेज़ करें और मिलजुलकर भाईचारे के साथ त्योहार को मनाएं। उन्होंने आगाह किया कि अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर भड़काऊ या उत्तेजक पोस्ट करता है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। साथ ही, अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखने की अपील भी की। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि कुर्बानी का कार्य अपने घरों के भीतर करें और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा न करें, जिससे किसी धर्म या समुदाय की भावनाएं आहत न हों। उन्होंने सभी से शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। बैठक के अंत में सीओ सिटी देवेश सिंह ने उपस्थित सभी लोगों को बकरीद की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर अखिलेन्द्र सिंह, सुनील निषाद, चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. सरफराज खाँ, पूर्व चेयरमैन प्रमोद बरनवाल, संदीप सेठ, राजेश जायसवाल, परवेज कुरैशी, दिलशाद अहमद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News को फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now