Type Here to Get Search Results !

जौनपुर: टैम्पो चालक पर फायरिंग का हुआ खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, तमंचा और बाइक बरामद

Jaunpur: Firing on tempo driver revealed, three accused arrested, pistol and bike recovered

Jaunpur News: पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत केराकत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। टैम्पो चालक पर गोली चलाने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा, मय कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

Jaunpur: Firing on tempo driver revealed, three accused arrested, pistol and bike recovered
तीन आरोपी गिरफ्तार

बता दे कि बीते 29 मई 2025 को केराकत कस्बे में टैम्पो चालक प्रदीप यादव, निवासी ग्राम चेवार पैठहा, थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़ के साथ सड़क पर साइड देने को लेकर विवाद हो गया था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की नियत से गोली चला दी। इस गंभीर घटना के बाद मौके पर पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी तुरंत पहुंचकर जांच में जुट गए थे। पीड़ित की तहरीर पर केराकत थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक और मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में मुकेश सोनकर पुत्र मदन सोनकर, निवासी मेंहदीतला, केराकत, जौनपुर और दूसरा वकील सोनकर पुत्र बहादुर सोनकर, निवासी नरहन (खान चौराहा), केराकत जौनपुर, व तीसरा करन सरोज पुत्र मुन्नालाल सरोज, निवासी देवकली, केराकत जौनपुर शामिल हैं।

पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी मुकेश सोनकर ने खुलासा किया कि उसका जीजा संदीप टैम्पो चालक से रास्ते में किसी बात को लेकर उलझ गया था। कहासुनी के बाद संदीप ने मुकेश को मौके पर बुलाया। मुकेश अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और विवाद के दौरान गोली चला दी गई।

पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी मुकेश सोनकर के खिलाफ पूर्व में भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें वर्ष 2016 का एक मामला भी शामिल है। पुलिस का कहना है कि आगे की विधिक कार्यवाही जारी है और आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now