Type Here to Get Search Results !

पूर्व प्रोफेसर डॉ. अरुण कुमार चतुर्वेदी का लखनऊ में इलाज के दौरान निधन

Jaunpur News: Former professor Dr. Arun Kumar Chaturvedi died during treatment in Lucknow

Former professor Dr. Arun Kumar Chaturvedi died during treatment in Lucknow
फ़ाइल फ़ोटो

जौनपुर: टी.डी.पी.जी. कॉलेज जौनपुर के रसायन विज्ञान विभाग के पूर्व प्रोफेसर डॉ. अरुण कुमार चतुर्वेदी (64 वर्ष) का मंगलवार रात लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया। अपने पीछे वह दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। पत्नी श्रीमती कुसुमलता चतुर्वेदी सुल्तानपुर प्राथमिक स्कूल सिरकोनी में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।

डॉ. चतुर्वेदी रसायन विज्ञान के एक विद्वान और कुशल शिक्षक के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने लंबे समय तक टी.डी.पी.जी. कॉलेज में अध्यापन कार्य किया और छात्रों के बीच लोकप्रिय रहे। वे सामाजिक संस्था लायंस क्लब (सूरज) से भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे। उनके असामयिक निधन से शिक्षा जगत और समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। शहर के गंगापट्टी (भारती नगर) स्थित उनके आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा हुआ है। अनेक शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News को फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now