Type Here to Get Search Results !

जौनपुर में युवा नेता सैंकी का निधन, जिले में शोक की लहर

Avp News24 is one of the leading Hindi News Portal of Uttar Pradesh. Avp News24 brings you latest news in Hindi.

जौनपुर। नगर के हुसेनाबाद मोहल्ला निवासी और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला महामंत्री ऋषिकेश श्रीवास्तव 'सैंकी' का आज दुखद निधन हो गया। वे बीते एक वर्ष से लखनऊ के एक सड़क हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल थे और तभी से उनका इलाज चल रहा था।

Youth leader Sankey dies in Jaunpur, wave of mourning in the district

बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष लखनऊ में एक सड़क दुर्घटना के दौरान सैंकी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिवार और पार्टी के सहयोगियों ने उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया था, वे लंबे समय से उपचाराधीन थे। हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन आज सुबह उन्होंने अपने घर पर ही उपचार के दरम्यान अंतिम सांस ली।

सैंकी की असमय मृत्यु की खबर फैलते ही जिले भर में शोक की लहर दौड़ पड़ी। भाजयुमो कार्यकर्ताओं से लेकर राजनीतिक, सामाजिक और युवा वर्ग में उनके निधन की खबर से गहरा दुःख है। वे न सिर्फ एक सक्रिय राजनीतिक कार्यकर्ता थे, बल्कि युवाओं में लोकप्रियता के चलते सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे।

उनके निधन पर बीजेपी के स्थानीय नेताओं, कार्यकर्ताओं और शहरवासियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। कई नेताओं ने कहा कि सैंकी का जाना पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए घर पर रखा गया है, जहां बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं।

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now