Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS

6/trending/recent

जौनपुर में नवविवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या की कोशिश, महिला सिपाही ने बचाई जान

जिले के खुटहन थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने पति की प्रताड़ना और मानसिक तनाव से परेशान होकर रविवार को आत्महत्या का प्रयास किया।

In Jaunpur, a newly married woman tried to commit suicide by jumping in front of a train, a female constable saved her life

जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने पति की प्रताड़ना और मानसिक तनाव से परेशान होकर रविवार को आत्महत्या का प्रयास किया।

ये है पूरा मामला 

मिलीं जानकारी के अनुसार, खुटहन थाना क्षेत्र की रहने वाली 24 वर्षीय खुशबू की शादी इसी वर्ष जनवरी में सरपतहां थाना क्षेत्र के दीपचंद नामक युवक से हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद खुशबू को पता चला कि उसका पति मानसिक रूप से अस्वस्थ है, जिसके बाद से दांपत्य जीवन में लगातार कलह और तनाव का माहौल बन गया।

ड्यूटी पर तैनात एक महिला सिपाही ने बचाई जान

विवाहिता का आरोप है कि उसका पति उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है। उसने यह भी कहाकि इस संबंध में सरपतहां थाने में शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार, पति की प्रताड़ना से मानसिक रूप से टूट चुकी खुशबू ने रविवार को शाहगंज रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की। संयोगवश ड्यूटी पर तैनात एक महिला सिपाही की नजर उस पर पड़ गई और उसने तुरंत दौड़कर खुशबू को बचा लिया।

अधिकारियों ने समझाया, दोबारा ऐसा कदम न उठाने का दिलाया संकल्प

हालांकि, इस घटना में खुशबू के सिर में गंभीर चोटें आईं। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद पुलिस उसे कोतवाली लेकर पहुंची, जहां अधिकारियों ने उसे समझाया और आत्महत्या जैसे कदम दोबारा न उठाने का संकल्प दिलाया।

Below Post Ad

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now