![]() |
अपहरणकर्ता गिरफ्तार |
जौनपुर जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र की एक छात्रा का अपहरण करने वाले युवक को पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया है और आरोपी को जेल भेज दिया।
गैर जनपद का एक युवक ने किया था छात्रा का अपहरण
जानकारी के अनुसार, एक 18 वर्षीय छात्रा बीते पांच दिन पूर्व क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रही थी। इसी दौरान गैर जनपद का एक युवक ने उसका अपहरण कर लिया। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन जब छात्रा का कोई सुराग नहीं लगा, तो छात्रा के पिता ने थक हार कर 7 मई देर शाम को थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने छात्रा को सकुशल किया बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार
गुमशुदगी की सूचना मिलते ही महराजगंज थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पुलिस टीम गठित की और छात्रा की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ एबीएस चौकी अंतर्गत महराजगंज पड़ाव के पास से छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया और आरोपी युवक आशुतोष द्विवेदी, निवासी यारपुर, थाना काठ, जिला शाहजहांपुर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
इसे भी पढ़ें: Jaunpur News: सगी भतीजी को लेकर फरार हुआ चाचा, पुलिस जांच में जुटी
छात्रा का चिकित्सकीय परीक्षण कराए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर उसे भेज दिया। महराजगंज पुलिस की त्वरित कार्रवाई से परिजनों ने राहत की सांस ली है।