Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS

6/trending/recent

जौनपुर जंक्शन पर दिखा भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव का असर, 60% टिकट रद्द, 9.62 लाख की राशि लौटाई

Effect of increasing tension between India and Pakistan was seen at Jaunpur Junction, 60% tickets were cancelled, an amount of 9.62 lakhs was returned

जौनपुर मे भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव का असर अब आम यात्रियों की आवाजाही पर भी साफ नजर आने लगा है। खासकर जम्मू, पंजाब वैष्णो देवी की जाने वाले यात्रियों की संख्या में तेजी से गिरावट आई है। यात्रियों ने 22 अप्रैल से 10 मई के बीच कुल 674 टिकट रद्द कराए हैं, जिन पर 1270 यात्रियों ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी। रेलवे द्वारा इन सभी रद्द टिकटों पर यात्रियों को कुल 9.62 लाख रुपये की राशि वापस की गई है।

The effect of increasing tension between India and Pakistan was seen at Jaunpur Junction, 60% tickets were cancelled, an amount of 9.62 lakhs was returned
जौनपुर जंक्शन

मिली जानकारी के अनुसार, रद्द किए गए टिकटों में करीब 60 प्रतिशत यात्री जम्मू और पंजाब की ओर जा रहे थे। वर्तमान में जौनपुर जंक्शन से 36 जोड़ी ट्रेनें प्रतिदिन गुजरती हैं, और करीब चार से पांच हजार यात्रियों का रोजाना आवागमन होता है। लेकिन बीते कुछ दिनों से यह आंकड़ा लगातार गिर रहा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल ने यात्रियों की बढ़ाई चिंता

हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल ने यात्रियों की चिंता बढ़ा दी है। लोग अब जम्मू, पंजाब, राजस्थान वैष्णो देवी की यात्रा करने से बच रहे हैं।

जिले के बक्शा के निवासी रामफेर मौर्य ने बताया, परिवार के साथ बेगमपुरा एक्सप्रेस से पठानकोट जाने की योजना थी, लेकिन मौजूदा हालात देखते हुए परिवार ने यात्रा रद्द करने का निर्णय लिया। इसी तरह बदलापुर निवासी पंकज सिंह ने बताया, मैं जालंधर जाने का मन बनाकर टिकट लेने स्टेशन आया था, लेकिन माहौल देखकर मन बदल गया और अब यात्रा टाल दी है।

इन ट्रेनों में दिखा सबसे ज्यादा असर

आरक्षण प्रभारी सुनील मिश्रा के अनुसार, बेगमपुरा एक्सप्रेस, शियालदह एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस और गाजीपुर-कटरा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के यात्री सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले करीब 60 फीसदी लोगों ने अपने टिकट रद्द करवा दिए हैं।

Below Post Ad

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now