जौनपुर। अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे कर्नाटक निवासी एक दंपति को जफराबाद रेलवे स्टेशन पर एक बदमाश ने निशाना बनाया। जैसे ही दंपति प्लेटफॉर्म पर पहुंचे, पहले से घात लगाए बदमाश ने महिला का पर्स झपट लिया और मौके से फरार हो गया। पर्स में मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी और नकदी रखी हुई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी और स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने स्टेशन के आसपास घेराबंदी कर कुछ ही समय में आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ की जा रही है और पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस वारदात में उसके साथ कोई और भी शामिल था या नहीं।
दंपति की ओर से घटना की लिखित तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। जफराबाद रेलवे स्टेशन पर दिनदहाड़े हुई यह घटना यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। हालांकि पुलिस ने बदमाश को पकडकर एक बार फिर जनता का दिल जीत लिया है। जाफराबाद पुलिस की लोग खूब सराहना कर रहे हैं।