Type Here to Get Search Results !

जौनपुर जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पकड़ी सिकरारा का किया औचक निरीक्षण

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने सिकरारा ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पकड़ी का औचक निरीक्षण किया...

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने सिकरारा ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पकड़ी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध दवाओं, टीकाकरण कार्य और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की।

Jaunpur District Magistrate did a surprise inspection of Primary Health Center Pakdi Sikarara

डॉ. दिनेश चंद्र ने सबसे पहले अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण में सभी आवश्यक दवाएं मौजूद पाई गईं और मरीजों को नियमित रूप से दवा वितरण किया जा रहा था। इसके अतिरिक्त, पीएचसी पर एंटी वेनम इंजेक्शन भी उपलब्ध मिला। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद दंत चिकित्सक डॉ. आकांक्षा सिंह से दिनभर में देखे गए मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी ली। डॉ. आकांक्षा ने बताया कि आज कुल 20 मरीजों का इलाज उन्होंने किया है।

इसे भी पढ़ें: ट्रक की चपेट में आने से सिंचाई विभाग के कर्मचारी की मौत, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने देखा कि टीकाकरण का कार्य भी चल रहा था। उन्होंने टीका लगवाने आए लाभार्थियों से बातचीत कर यह सुनिश्चित किया कि किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा रहा है। लाभार्थियों ने बताया कि टीकाकरण पूरी तरह निःशुल्क किया जा रहा है। इसके बाद जिलाधिकारी ने टीकाकरण रजिस्टर की भी जांच की और एमसीटीएस (MCTS) कर्मी विनय से जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने की प्रक्रिया की जानकारी ली।

डॉ. दिनेश चंद्र ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि वे समय से पीएचसी पर उपस्थित होकर मरीजों की संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ चिकित्सा सेवा प्रदान करें। इस अवसर पर दंत चिकित्सक डॉ. आकांक्षा सिंह, चिकित्सक डॉ. अजय मौर्या, फार्मासिस्ट साहब लाल प्रजापति, स्टाफ नर्स प्रियंका सिंह, साहिल कुमारी, नेहा, सुषमा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now