Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS

6/trending/recent

Jaunpur News: आतंकी ठिकानों पर हमला करके सेना ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि: दिनेश यादव फौजी

Jaunpur News: The army paid tribute to the dead by attacking terrorist hideouts: Dinesh Yadav Fauji

जौनपुर। देश का मस्तष्क कहे जाने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में गत दिवस हुये आतंकी हमले से देशवासी शोकाकुल हो गये थे लेकिन भारतीय सेना ने बीती रात ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान सहित अगल बगल पल रहे आतंकवादियों के कई ठिकानों पर हमला करके जहां आतंकवादियों को सबक सिखाते हुये पूरे विश्व में एक संदेश दिया, वहीं आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धा सुमन भी अर्पित कर दिया। 

Jaunpur News: The army paid tribute to the dead by attacking terrorist hideouts: Dinesh Yadav Fauji

उक्त बातें देश के विभिन्न सीमाओं पर तैनात रहकर दुश्मनों को छक्के छुड़ाने वाले दिनेश यादव फौजी ने बुधवार को पत्रकारों से हुई एक भेंट के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर किये गये हमले से यह संदेश जाता है कि अब आतंकवाद को बढ़ने नहीं दिया जायेगा। साथ ही मुंहतोड़ जवाब देते हुये देश की तीनों सेनाएं आतंकवाद के खिलाफ तैयार हो गयी हैं। उन्होंने कहा कि देश के दुश्मनों से भारतीय सेनाएं लड़ती हैं और उनके साथ देश की करोड़ों जनता खड़ी रहती हैं जिससे उनका आत्मबल मजबूत होता है। समस्त बहादुर सैनिकों द्वारा आतंकी ठिकानों पर किये गये हमले का अभिनन्दन करते हुये श्री यादव ने कहा कि मुंहतोड़ जवाब देकर सेना के जवानों ने भारत के सम्मान को आगे बढ़ाने का काम किया है

Below Post Ad

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now