जौनपुर। देश का मस्तष्क कहे जाने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में गत दिवस हुये आतंकी हमले से देशवासी शोकाकुल हो गये थे लेकिन भारतीय सेना ने बीती रात ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान सहित अगल बगल पल रहे आतंकवादियों के कई ठिकानों पर हमला करके जहां आतंकवादियों को सबक सिखाते हुये पूरे विश्व में एक संदेश दिया, वहीं आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धा सुमन भी अर्पित कर दिया।
उक्त बातें देश के विभिन्न सीमाओं पर तैनात रहकर दुश्मनों को छक्के छुड़ाने वाले दिनेश यादव फौजी ने बुधवार को पत्रकारों से हुई एक भेंट के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर किये गये हमले से यह संदेश जाता है कि अब आतंकवाद को बढ़ने नहीं दिया जायेगा। साथ ही मुंहतोड़ जवाब देते हुये देश की तीनों सेनाएं आतंकवाद के खिलाफ तैयार हो गयी हैं। उन्होंने कहा कि देश के दुश्मनों से भारतीय सेनाएं लड़ती हैं और उनके साथ देश की करोड़ों जनता खड़ी रहती हैं जिससे उनका आत्मबल मजबूत होता है। समस्त बहादुर सैनिकों द्वारा आतंकी ठिकानों पर किये गये हमले का अभिनन्दन करते हुये श्री यादव ने कहा कि मुंहतोड़ जवाब देकर सेना के जवानों ने भारत के सम्मान को आगे बढ़ाने का काम किया है