Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS

6/trending/recent

ट्रक की चपेट में आने से सिंचाई विभाग के कर्मचारी की मौत, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल

Irrigation department employee dies after being hit by a truck, another youth seriously injured...

Jaunpur News: जौनपुर जिले के जफराबाद में स्थानीय थाने के सामने मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। डीसीएम ट्रक की चपेट में आने से सिंचाई विभाग में कार्यरत 51 वर्षीय बाबू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग कर थाने के अंदर चला गया।

Irrigation department employee dies after being hit by a truck, another youth seriously injured

मिली जानकारी के अनुसार, जौनपुर मुख्यालय में सिंचाई विभाग में आनंद कुमार पुत्र पतिराज बाबू पद पर तैनात थे। वे क्षेत्र के जगदीशपुर में मकान बनाकर रहते है। उनका पैतृक घर जलालपुर के हरिपुर गांव में है। आनंद कुमार मंगलवार की रात को जफराबाद थाने के सामने स्थित एक मैरेज लॉन में अपने परिचित के शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से खाना खाकर बाइक से अपने ऑफिस में तैनात कम्प्यूटर आपरेटर रंजीत साहनी पुत्र स्वर्गीय भगवान दास निवासी मियांपुर थाना लाइनबाजार के साथ घर लौट रहे थे। दोनो लॉन से बाइक से जैसे ही जौनपुर वाराणसी मुख्य मार्ग पर पहुंचे। उसी समय जौनपुर से वाराणसी की तरफ जा रही डीसीएम ट्रक ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया। चपेट में आने से आनंद कुमार और रंजीत कुमार बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े। इस दुर्घटना में आनंद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना से परिवार में मचा कोहराम 

जबकि रंजीत साहनी गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहा रंजीत की हालत गम्भीर देख कर चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया। मृतक आनंद कुमार का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आनंद के दो पुत्र तथा एक पुत्री है। घटना से परिवार में  कोहराम मच गया।

इसे भी पढ़ें: Jaunpur News: दो छात्रों ने सीएसआईआर नेट में हासिल की सफलता, कुलपति ने दी बधाई 

Below Post Ad

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now