Type Here to Get Search Results !

Jaunpur Bus Accident: जौनपुर में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, CM योगी ने जताया शोक

Avp News24 is one of the leading Hindi News Portal of Uttar Pradesh. Avp News24 brings you latest news in Hindi.

Jaunpur Bus Accident: उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बक्शा थाना क्षेत्र के शंभूगंज बाजार के समीप चकपटैला गांव स्थित अंडरपास पर शुक्रवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रामनगर घनश्यामपुर से जौनपुर की ओर जा रही एक प्राइवेट बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। तेज रफ्तार के चलते बस डिवाइडर पार कर दाहिनी पटरी पर पलट गई।

Jaunpur Bus Accident: Five people died in a road accident in Jaunpur, CM Yogi expressed grief

इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही दो महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हो गई, जबकि एक घायल महिला ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस भीषण हादसे में अभी तक 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए जिसमें एक महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सूचना पर मातहत पुलिसकर्मियों के साथ पहुँचे थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने घायलों को अस्पताल भिजवाते हुए क्रेन के माध्यम से बस को खड़ा कर किनारे करवाते हुए आवागमन को सुचारू रूप से चालू करवाया। दुर्घटना स्थल पर सैकड़ों लोगो की भारी भीड़ जुट गई है।

Jaunpur Bus Accident: Five people died in a road accident in Jaunpur, CM Yogi expressed grief

बताते चलें कि रामनगर, घनश्यामपुर, लेदुका होते हुए प्रतिदिन कुमार बस सर्विस की एक बस जौनपुर-बदलापुर पड़ाव के लिए सवारियाँ लेकर आती-जाती है। शुक्रवार सुबह उक्त रूट पर कलीचाबाद निवासी 50 वर्षीय समरजीत पाल द्वारा चलाई जा रही 52 सीटर बस में लगभग 40 सवारियाँ मौजूद थीं। बस में कंडक्टर के रूप में चवरी, लेदुका, बदलापुर निवासी 40 वर्षीय कालीचरण यादव ड्यूटी पर थे। बस जैसे ही घटनास्थल के समीप पहुँची, चालक अचानक बस से नियंत्रण खो बैठा। तेज गति के कारण बस डिवाइडर पर चढ़ते हुए दाहिनी पटरी पर चली गई और सड़क के बीचोंबीच पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।

Jaunpur Bus Accident: Five people died in a road accident in Jaunpur, CM Yogi expressed grief

घटना की सूचना किसी ने तत्काल बक्शा थाना प्रभारी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। पुलिस ने बुरी तरह फँसे यात्रियों को बाहर निकालकर चार मृतकों के शवों को मर्चरी भिजवाया, जबकि गंभीर रूप से घायल दस यात्रियों को तत्काल नौपेड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि भीषण दुर्घटना में कुल तीन महिलाओं सहित कुल पांच लोगों की मौत हुई है। 

Jaunpur Bus Accident: Five people died in a road accident in Jaunpur, CM Yogi expressed grief

मृतकों में 60 वर्षीय नेमी देवी पत्नी परदेशी गौड़ निवासी गोपीपुर थाना जफराबाद, 26 वर्षीय संध्या शर्मा पत्नी विजय शर्मा निवासी बक्शा, बस कंडक्टर 40 वर्षीय कालीचरन यादव निवासी चवरी लेदुका थाना बदलापुर एवं 65 वर्षीय सुशीला यादव पत्नी लालजी निवासी सलेखनपट्टी बदलापुर शामिल हैं। एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

Jaunpur Bus Accident: Five people died in a road accident in Jaunpur, CM Yogi expressed grief

वहीं नौपेड़वा सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजे गए घायलों में शामिल हैं—बस चालक 50 वर्षीय समरजीत पाल निवासी कलीचाबाद लाइनबाजार, 40 वर्षीय पुष्पा देवी पत्नी दिनेश निवासी मसनपुर थाना बदलापुर एवं उनका 18 वर्षीय बेटा अंकित, 30 वर्षीय उत्तम निषाद एवं देवीप्रसाद सिंह निवासी मछलीगांव बदलापुर, इंद्रपाल निवासी करनपुर लेदुका बदलापुर तथा ज्योति सिंह निवासी बेलावा बदलापुर। इनमें पुष्पा देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Jaunpur Bus Accident: Five people died in a road accident in Jaunpur, CM Yogi expressed grief

इसके अलावा मई बक्शा निवासी सुनीता पत्नी अखिलेश, अधिवक्ता लालता यादव एवं देवापट्टी बदलापुर निवासी रतिराम यादव को प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के साथ घर भेज दिया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, उपजिलाधिकारी सदर तथा सीओ सदर परमानन्द कुशवाहा मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं जिला अस्पताल जाकर इलाजरत घायलों की स्थिति की जानकारी अधीक्षक डॉ. जी.के. सिंह, डॉ. आलोक रघुवंशी तथा डॉ. मनीष सोनकर से प्राप्त की। इस भीषण हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संवेदना प्रकट की है। 

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now