Type Here to Get Search Results !

जौनपुर न्यूज: टीबी मुक्त शहर के लिए संस्था द्वारा पंचायतो का चयन

Jaunpur News: Panchayats selected by the organization for TB free city

बदलापुर (जौनपुर): प्रसिद्ध सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के द्वारा साधनापूरी छपरा स्थित शाखा कार्यालय में गत दिवस  एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर जागरूकता एवं पोषाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 100  मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण व विभिन्न प्रकार की रक्त जांच कर दवा वितरण किया गया, शिविर में डा० धनंजय कुमार एवं डॉ राकेश कुमार गुप्ता ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया प्रीति कुमारी और कुसुम कुमारी ने सभी मरीजों का ब्लड सैंपल और ब्लड शुगर टेस्ट भी किया गया।

Jaunpur News

 इस अवसर पर संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजू सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा  जनपद जौनपुर क़े अलावा बिहार क़े  छपरा जिले मे भी ठाकुर वाड़ी महिला विकास कल्याण समिति क़े द्वारा टी बी मुक्त पंचायत जोर शोर से कार्य का चलाया जा रहा हैं लिए पुनः उन्होंने कहा की छपरा सदर ब्लॉक के 9 पंचायत से  गोद लिए गए 50 टीबी मरीज को  पोषाहार वितरण किया जा रहा है एवं एकमा के पांच पंचायत से करीब 21 मरीज को भी गोद लिया गया है। 

प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत को टी बी मुक्त करना होगा उपस्थित जन समुदाय को उन्होंने प्रेरित किया संस्था के कार्यों को बताते हुए डॉक्टर अमरिंदर प्रसाद सिन्हा  ने बताया की संस्थान द्वारा अब तक बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हजारों  टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषाहार प्रदान किया जा रहा है समय-समय पर उनका फॉलो अप जागरूकता कार्यक्रम एवं उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाता है प्रधानमंत्री के 2025 तक टीबी मुक्त भारत अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करते हुए संस्था ने अब तक कई हजार मरीजों को लाभ पहुंचाया है।

इस अवसर पर s t l s अमित कुमार सिंह ने भी टीबी मरीजों को  संबोधित किया  कार्यक्रम में रेडियो मयूर से कम्युनिटी रिपोर्टर कविश कुमार ने भी जानकारियां साझा की कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वर्गीय विभा सिंह  की 28वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की गई स्वागत गीत श्रेया सिंह के द्वारा एवं संचालन अरिजीत सिंह के द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि कुमार सिंह सुनील कुमार सुधीर सिंह दिव्या सिंह ट्विंकल सौरभ सुमन सिंह प्रीति शाही मनी शाही साल्टी गुप्ता अंजली कुमारी रतन कुमार सुरेंद्र कुमार आदि टीबी मरीज सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। 


बी. पुस्कर (वरिष्ठ पत्रकार)

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर।

कृपया Google News को फॉलो करें - यहां क्लिक करें

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now