Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: जौनपुर के स्वराम शर्मा को मिला काशी गौरव अवार्ड

Jaunpur News: Swaram Sharma of Jaunpur received Kashi Gaurav Award

Jaunpur News: हिन्दी सिनेमा में अपनी प्रतिभा और लगन से पहचान बना रहे जौनपुर जनपद के युवा कलाकार स्वराम शर्मा को प्रतिष्ठित काशी गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें आगामी फ़िल्म "ब्लड मून" में उनके अभिनय और निर्देशन में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है। यह अवसर था बीती रात बनारस स्थित बी.एच.यू. परिसर के गोपाल उपवन में आयोजित मिस एंड मिस्टर इंडिया यूनिवर्स मॉडलिंग शो का, जिसका आयोजन ग्लैमरस प्रोडक्शन की ओर से शाहबान ख़ान द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर से मॉडल्स, कलाकार और विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों ने भाग लिया। शो के दौरान काशी में रहते हुए विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित करने वाले प्रतिभाशाली व्यक्तियों को "काशी गौरव अवार्ड" से नवाजा गया।

Jaunpur News: Swaram Sharma of Jaunpur received Kashi Gaurav Award

स्वराम शर्मा को यह सम्मान विशेष रूप से उनकी अभिनय क्षमता, निर्देशन कौशल और आगामी हिंदी फिल्म ब्लड मून में उनके बहुमुखी योगदान को देखते हुए प्रदान किया गया। उन्हें यह सम्मान मुख्य अतिथि मिस इंडिया (पंजाब) सानिया चधारी के करकमलों से प्राप्त हुआ। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद स्वराम शर्मा ने कहा, यह सम्मान न सिर्फ मेरे लिए, बल्कि पूरे जौनपुर और नवोदित कलाकारों के लिए एक प्रेरणा है। मैं अपने जिले और फिल्म इंडस्ट्री के बीच एक मजबूत पुल बनाना चाहता हूँ, ताकि छोटे शहरों से आने वाले कलाकारों को भी बड़ा मंच मिल सके।

कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों और विशिष्ट अतिथियों ने स्वराम के कार्यों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह पुरस्कार जौनपुर के युवाओं के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बनकर सामने आया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी मंच तक पहुँचा जा सकता है।


Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now