जौनपुर (Jaunpur News): धर्मार्थ योजना के तहत लखनऊ-मांझीघाट मार्ग पर प्रसाद स्कूल से चौकियां माता धाम तक संपर्क मार्ग का कायाकल्प होने जा रहा है। इस परियोजना के लिए राज्य सरकार ने 2 करोड़ 17 लाख 78 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है। लोक निर्माण विभाग के अनुसार जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
सड़क बनने से हर दिन 30,000+ यात्रियों को मिलेगी राहत
सड़क की हालत लंबे समय से खराब होने के कारण बरसात के मौसम में राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जलभराव और फिसलन के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती थीं। अब इस मार्ग के निर्माण से हर दिन इस रास्ते से गुजरने वाले 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं और यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण, गिरीश चंद्र यादव के प्रस्ताव पर शासन ने दो करोड़ 17 लाख 78 हजार जारी कर दिया गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं।
सड़क का सुदृड़ीकरण व विकास कार्य जल्द होगा शुरू
लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता राजेंद्र वर्मा ने बताया कि इस परियोजना के तहत 1.630 किलोमीटर लंबे मार्ग का सुदृड़ीकरण व विकास कार्य जल्द ही कराया जाएगा। यह कार्य धर्मार्थ योजना के अंतर्गत किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: एम्बुलेंस को अधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी, मरीजों को मिलेगा बेहतर सुविधा का लाभ
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now