अपने मन पसंद की खबरें खोजें

पुरानी रंजिश में युवक से मारपीट, दो आरोपियों पर एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज

purani-ranjish-yuvak-se-marpeet-sc-st-act-me-mukadma-darj

Jaunpur News: महराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो के विरुद्ध एससी-एसटी सहित मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।

अंकित कुमार सरोज निवासी कोबी का आरोप है कि 26 फरवरी शाम को अपने घर के पीछे खड़ा था। पुरानी रंजिश को लेकर गांव के निलेश यादव व रिंकेश यादव जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुऐ गाली देने लगे। विरोध करने पर विपक्षी लोग हाथ मुक्का व डण्डा व पंच से मारे पीटे। जिससे मेरे सिर पर व दाहिने हाथ में चोटे आयी। शोर व चिल्लाहट की आवाज पर घर व गाँव के तमाम लोगो ने बीच बचाव किया तब मेरी जान बची। जाते जाते उक्त विपक्षी लोग जान से मारने की धमकी देते हऐ चले गये डाक्टरी परीक्षण करवा कर थाने में प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस मामले की जाँच करते हुए दोनो आरोपी के खिलाफ एससी एसटी सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू की। 

इसे भी पढ़ें : Jaunpur News: झोलाछाप डॉक्टर कर रहे मरीजों की जान के साथ खिलवाड़


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें 👆

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now