Jaunpur News: महराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला नगीना देवी निवासी सदरुद्दीनपुर बिना बताए घर छोड़कर चली गई थी।काफ़ी खोजबीन के बाद न मिलने पर महिला के पति राजकुमार थाने पर सूचना दिया। ऐसे में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ 24 घंटे के अंदर उसे सक्रियता से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण वह घर छोड़कर बिना बताए चली गई थी। बरामद करने की टीम में उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह महिला सिपाही गोल्डन यादव रहे।