अपने मन पसंद की खबरें खोजें

परियावा गांव हत्याकांड: पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Jaunpur News: जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावा गांव में हुए राजेश यादव हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, हत्या में मुखबिरी करने वाले कृष्णा यादव को भी हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया है। इस संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नगर आयुष श्रीवास्तव ने गिरफ्तारी और बरामदगी की पुष्टि की है।

pariyawa-gaon-hatyakand-police-24-ghante-me-khulasa-mukhya-aaropi-giraftar
पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें : जौनपुर: तीन क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव, एसपी ने किया प्रशासनिक फेरबदल

मालूम हो कि परियावा गांव में बीते सोमवार को सपा बूथ अध्यक्ष राजेश यादव उर्फ नाटे की बाइक सवार बदमाशों ने धारदार हथियार से सिर काटकर निर्मम हत्या कर दी थी, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोच लिया और इस संगीन अपराध का जल्द खुलासा कर दिया। फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

इसे भी पढ़ें : Jaunpur News: रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, घनश्यामपुर पुलिस चौकी के दीवान निलंबित

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें 👆

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now